Cg Patwari Prashikshan Bharti 2022

Cg Patwari Prashikshan Bharti 2022

Cg Patwari Prashikshan Bharti 2022: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर 301 पटवारी भर्ती 2022 के लिए ग्रेजुएट पास महिला एवं पुरुष हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार 4 मार्च 2022 शुक्रवार से 22 मार्च 2022 मंगलवार तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जो उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पटवारी भर्ती 2022 नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। उनके लिए यह सुनहरा मौका है कृपया सभी इच्छुक उम्मीदवारो से निवेदन है कि इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले सभी आवश्यक जैसे शुल्क , आयु सीमा , योग्यता एवं नियम व शर्ते अन्य जानकारियाँ प्राप्त कर ले उसके बाद ही आवेदन करें।

Cg Patwari Prashikshan Bharti 2022 Detail

विभाग का नामछत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग
पद का नामपटवारी
पदों की संख्या301 पद
परीक्षा बोर्डछत्तीसगढ़ व्यापम
नौकरी स्तरराज्य स्तरीय
आवेदन मोड़ऑनलाइन
परीक्षा मोड़ऑफलाइन
परीक्षा केंद्रराज्य के 28 जिला मुख्यालयों में

छत्तीसगढ़ पटवारी भर्ती 2022 पदों का विवरण

जो उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पटवारी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार पदों का विवरण निम्नानुसार हैं

जिलापदों की संख्या
कोरिया 20
जशपुर20
बलरामपुर12
सूरजपुर10
सरगुजा10
जांजगीर चांपा18
रायगढ़30
कोरबा18
मुंगेली05
गौरेला पेंड्रा मरवाही05
बीजापुर10
सुकमा08
नारायणपुर03
बस्तर12
कबीरधाम10
राजनंदगांव15
बेमेतरा12
बालोद10
दुर्ग10
महासमुंद10
धमतरी10
गरियाबंद10
बलौदा-बाजार15
कांकेर18
योग301 पद

नोट:- वर्ग के अनुसार महिला/ पुरुष पद हेतु अधिसूचना में दिया गया हैं।

शैक्षणिक योग्यता Educational Qualification

  • विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त मंडल से 10वीं एवं 12वीं पास होना अनिवार्य है।
  • शासकीय एवं अर्ध शासकीय तथा किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कंप्यूटर का ज्ञान आवश्यक है।
  • मान्यता प्राप्त संस्था से प्रोग्रामिंग में न्यूनतम 1 वर्ष डिप्लोमा तथा डाटा एंट्री की 5000 key डिप्रेशन प्रति घंटे की गति टाइपिंग।

सीमा आयु Age Limit

  • विभाग द्वारा अधिसूचना के अनुसार 1 जनवरी 2018 की गणना के अनुसार उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • शासन द्वारा वर्ग के अनुसार आयु में छूट को मिला कर अधिकतम 45 वर्ष अधिक नहीं होगी।

महत्वपूर्ण तिथियां Important Dates

  • विज्ञापन दिनांक 25 फरवरी 2022
  • आवेदन शुरू करने की तिथि 04 मार्च 2022
  • अंतिम तिथि 23 मार्च 2022
  • परीक्षा तिथि 24अप्रैल 2022
  • परीक्षा केंद्र विभाग द्वारा जारी किया जाएगा
  • त्रुटि सुधार तिथि 23 मार्च से 25 मार्च तक

वेतनमान Salary

वेतन मैट्रिक्स लेवल 6 का वेतनमान तथा इसके अतिरिक्त शासन द्वारा स्वीकृत अन्य भत्ते शामिल है।

आवेदन शुल्क Application Fees

एससी एसटी250/-
ओबीसी250/-
सामान्य350/-

उम्मीदवारों को पटवारी भर्ती में आवेदन शुल्क को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड तथा नेट बैंकिंग द्वारा ऑनलाइन शुल्क भुगतान कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण दस्तावेज Important Document

  • 10 वीं/12 वीं मार्कशीट
  • स्नातक स्नातकोत्तर उपाधि,
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र,
  • अनुभव प्रमाण पत्र यादि हो तो।
  • स्थाई जाति प्रमाण पत्र
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट रंगीन साइज (फोटो हाल ही का)
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • कंप्यूटर मार्कशीट

महत्वपूर्ण नियम एवं शर्तें Important Terms and Conditions

  • छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र में उल्लेखित जिलों के स्थानीय निवासी ही मान्य होंगे।
  • रिक्त पदों की संख्या में कमी एवं वृध्दि की जा सकती है।
  • प्रशिक्षण हेतु चयन के बाद सभी महतवपूर्ण दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है।
  • कम्प्यूटर डिग्री के लिए छ. ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मान्य प्रमाण पत्र को ही स्वीकार किया जाएगा।
  • अनूसूचित क्षेत्र के स्थानीय निवासी को ही कम्प्यूटर संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के किए 1 वर्ष की छूट की पात्रता होगी।
  • जिस अभ्यार्थी की उम्र अधिक होगी उन्हें वरीयता दी जाएगी।
  • महिला उम्मीदवारों के लिए 30 प्रतिशत पद आरक्षित रखे जाएंगे।
  • सेवा कार्य में लेनें से पूर्व चयनित अभ्यर्थीयों को जिला चिकित्सालय के चिकित्सा बोर्ड से फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  • पात्रता तथा अपात्रता के संबध में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार छः ग. शासन का होगा।

Cg Patwari Prashikshan Bharti में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले Vyapam आधिकारिक वेबसाइट में जाना है।
  • उसके बाद इसमें रिक्वायरमेंट सेक्शन में जाना है।
  • Patwari Bharti पीडीएफ अधिसूचना को डाउनलोड कर अध्ययन करना है।
  • सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज के साथ व्यापम की वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन भर दें।

महत्वपूर्ण लिंक

अधिकारी अधिसूचनाPDF डाउनलोड
ऑफिशियल वेबसाइटक्लिक करें
Freejobalerted होमक्लिक करें

ऐसे ही ओर भी छत्तीसगढ़ पटवारी भर्ती 2022 नौकरी जैसी जानकारी प्राप्त करने के लिए इसे सब्सक्राइब करें तथा इस पोस्ट में लिखे गए कुछ गलती को बताने की कृपा करें।

FAQ

छत्तीसगढ़ पटवारी भर्ती की आयु सीमा कितनी है?

छत्तीसगढ़ पटवारी भर्ती की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक है तथा आरक्षित वर्ग छूट का प्रावधान हैं।

छत्तीसगढ़ पटवारी भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कब तक है?

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मार्च 2022 तक है।

छत्तीसगढ़ पटवारी भर्ती के लिए योग्यता एवं वेतन कितनी है?

छत्तीसगढ़ पटवारी भर्ती के लिए योग्यता 12वीं/ कम्पूटर की डिग्री एवं वेतनमान 6 के अनुसार सैलरी दी जायेगीं।

Leave a Comment