CMHO Janjgir Champa Recruitment 2022

CMHO Janjgir Champa Recruitment 2022 : कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आधिकारी जिला जांजगीर-चाम्पा (छः ग.) रिक्त पदों पर निकली गई है जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न संविदा पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदक शासकीय रजिस्टर डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 12 अप्रैल 2022 से 04 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार free job alert cg नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। उनके लिए यह सुनहरा मौका है कृपया सभी इच्छुक उम्मीदवारो से निवेदन है कि CMHO Janjgir Champa Recruitment 2022 आवेदन करने से पहले सभी आवश्यक जैसे शुल्क, आयु सीमा, योग्यता अन्य जानकारियाँ प्राप्त कर ले उसके बाद ही आवेदन करें।

CMHO Janjgir Champa Recruitment 2022 विवरण

विज्ञापनमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जिला जांजगीर-चाम्पा (छः ग.)
पदों की संख्या90 पद
स्थानजिला जांजगीर-चाम्पा छत्तीसगढ़
पदों के नाम
विभिन्न

पदों का विवरण Details of Posts

पदों के नाम पदों की संख्या
Programme Associate – PHN01
Nursing Officer
(NHM/ICU & Trage)
32
Physiotherapist
(NHM/NUHM)
03
Accountant NUHM01
Programme Associate – DEIC01
Secretarial assistant
(IDSP)
01
Secretarial assistant
(DPMU)
01
Jr. Sec. Assistant
(BLOCK)
01
Secretarial assistant
(NVBDCP)
01
Secretarial assistant
(NMHP)
01
Secretarial assistant
(NCD)
01
Dental assistant
(DEIC)
01
Accountant
(NTEP)
01
Counsellor
(NHM)
10
Counsellor
(Blood Bank)
01
TBHV (NTEP)
Tuber Culosis Health Visitor
01
Lab Technician
(Blood Bank)
01
STLS (Lab Supervisor) – (NTEP)01
Security Guard (NHM)04
Health & Wellness Centre Sangwari
(HWC)
02
Ward Assistant (NMHP)01
Support Staff (House Keeping) (NHM)08
Attendant (NRC)02
Aya Bai (SNCU)06
Cleaner SNCU03
Audiologists (DEIC)01
Psychologists (DEIC)01
Technical Assistant (DEIC)01
Technical Assistant Hearing Impaired Children (NPPCD)01

शैक्षणिक योग्यता Educational Qualification

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न संविदा पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता के लिए कृपया सटीक जानकारी के लिए अधिकारी अधिसूचना को जरुर देखें।

सीमा आयु Age Limit

आयु की गणना 1 जनवरी 2022 के अनुसार उम्मीदवार की सीमा आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष होना चाहिए।

नोट:- वर्ग के अनुसार छूट के लिए अधिसूचना CMHO Janjgir Champa Recruitment 2022 पढ़े।

वेतनमान Salary

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न संविदा पदों हेतु वेतनमान 8,800 से 30,000 रुपए तक है।

कृपया सटीक वेतनमान जानकारी के लिए अधिकारी अधिसूचना को जरुर देखें।

आवेदन शुल्क application fees

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जांजगीर-चाम्पा (छः ग.) के नाम से डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) द्वारा देय मान्य होगा:-

  • सामान्य वर्ग ₹300-400
  • अन्य पिछड़ा वर्ग ₹200-300
  • अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति / दिव्यांगजन ₹100-200

महत्वपूर्ण तिथियां Important Dates

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 12 अप्रैल 2022
अंतिम तिथि 04 मई 2022

महत्वपूर्ण दस्तावेज Important Document

  • सभी मार्कशीट
  • स्नातक / स्नातकोत्तर प्रमाण पत्र
  • कम्प्यूटर की डिग्री
  • संबंधित काउंसिल/ जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट रंगीन साइज फोटो
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • स्थाई जाति प्रमाण पत्र
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • रोजगार पंजीयन
  • आधार कार्ड
  • ड्राविंग लाइसेंस ,पेन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • दिव्यंगता प्रमाण पत्र

महत्वपूर्ण नियम एवं शर्तें Important Terms and Conditions

  • विज्ञापन में प्रदर्शित पदों की संख्या परिवर्तित हो सकता है।
  • इन पदों पर भर्ती शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के अंक के आधार पर तैयार की मेरिट से की जाएगी।
  • उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए है।
  • आरक्षित वर्ग के आवेदक के पास स्थाई जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
  • समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में जिस अभ्यार्थी की उम्र अधिक होगी उसे वरीयता दी जाएगी।
  • किसी भी आवेदक द्वारा दी गई जानकारी असत्य एवं फर्जी पाई गई तो नियुक्ति समाप्त कर दी जाएगी।
  • अंतिम निर्णय लेने का अधिकार चयन समिति का होगा।

CMHO Janjgir Champa Recruitment 2022 मे आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए अधिकारिक अधिसूचना PDF डाउनलोड कर ले।
  • उसके बाद अधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ ले।
  • अधिकारिक अधिसूचना CMHO Janjgir Champa Recruitment 2022 में आवेदन फार्म मिलेगा उसका प्रिंट आउट निकल कर सभी जानकारी भर लें।
  • सभी जानकारी भर लेंने के बाद महतवपूर्ण दस्तावेजों के साथ पोस्ट लिफ्फे में अच्छे से बंद कर दें।
  • शासकीय रजिस्टर डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम आवेदन पत्र को भेंज सकते है तथा शुल्क (डी डी) के माध्यम से देय मान्य होगा।
अधिकारी अधिसूचना[PDF] डाउनलोड
ऑफिशियल वेबसाइटक्लिक करें
freejobalerted होमक्लिक करें

ऐसे ही ओर भी free job alert cg नौकरी जैसी जानकारी प्राप्त करने के लिए इसे सब्सक्राइब करें तथा इस पोस्ट में लिखे गए कुछ गलती को बताने की कृपा करें।

Leave a Comment