indian air force apprentice 2023 । 108 पदों के लिए जल्द आवेदन करें

indian air force apprentice 2023 : भारतीय वायुसेना ने विवाहित महिला एवं पुरूष के लिए अग्निवीर बैच कोर्स जो अप्रैल 2023 से शुरू होने जा रहे उसके लिए अधिसूचना जारी किया गया है। विभिन्न पद हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 जनवरी 2023 तक है।

जो उम्मीदवार को फ्री जॉब अलर्ट की जानकारी चाहिए। उनके लिए यह जॉब वेबसाइट सही है कृपया सभी इच्छुक उम्मीदवारो से निवेदन है कि इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले सभी आवश्यक जैसे शुल्क, आयु सीमा, योग्यता एवं नियम व शर्ते अन्य जानकारियाँ प्राप्त कर ले या indian air force apprentice 2023 आधिकारिक सूचना पढ़ ले, उसके बाद ही आवेदन करें।

indian air force apprentice 2023 Details : विवरण

विज्ञापनभारतीय वायुसेना
पद का नामअपरेंटिस (Apprentice)
पदों की संख्या108
आवेदन प्रारंभ19 दिसम्बर 2022
अंतिम तिथि05 जनवरी 2023
आधिकारिक वेबसाइटwww.indianairforce.nic.in

पदों का विवरण Details of Posts

पद का नामसंख्या
अपरेंटिस (Apprentice)108
योग 108
indian air force apprentice 2023

शैक्षणिक योग्यता Educational Qualification

उम्मीदवार को इंडियन वायुसेना में आवेदन करने के लिए शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्था से कम से कम अधिक अंकों के साथ 10वीं / 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए तथा आईटीआई (NCVT) सार्टिफिकेट जिसमें 65% मार्क्स भी होना आवश्यक हैं।

नोट:- भर्ती में और भी क्वालिफिकेशन जानने के लिए अधिसूचना अवश्य पढ़ें।

सीमा आयु Age Limit

indian air force apprentice 2023 सूचना के अनुसार वायुसेना भर्ती के लिए आयु सीमा 01 अप्रैल 2023 के अनुसार –

उम्मीदवार श्रेणीसीमा आयु
जनरल14 – 21
ओबीसी 14 – 24
एससी / एसटी 14 – 26
मिनिमम हाइट 137 cm
मिनिमम वेट 25.4 kg

वेतनमान Salary

वायुसेना में नौकरी लगने के पश्चात निम्न पद वालो को भारत सरकार (Gol) अधिसूचना (payment of stipend apprentices) पार्ट 2 सेक्शन 3 और सब सेक्शन (1) एसआई नम्बर 561, दिनांक 25 सितंबर 2019 के अनुसार 8855 रूपए पर महीना वेतन मिलेगा।

नोट:- सटीक वेतनमान जानने के लिए एफडीएफ में दिए गए अधिसूचना को अवश्य पढ़े।

महत्त्वपूर्ण तिथि important date

  • ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि: 19/12/2022
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 05/01/2023
  • लिखित और प्रैक्टिकल एग्जाम 26 फ़रवरी 2023 से 01 मार्च 2023 तक
  • मैरिट सूची जारी करने की तिथि 03 मार्च 2023 तक
  • कोर्स प्रारंभ तिथि 03 अप्रेल 2023

आवेदन शुल्क application fees

ऑनलाइन आवेदन शुल्क सम्बन्धित जानकारी के लिए अधिसूचना जरूर देखें।

  • General / OBC / EWC :- 00
  • SC / ST :- 00
  • General :- 00

महत्त्वपूर्ण दस्तावेज important document

  • 10वीं/12वीं मार्कशीट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • स्थाई जाति प्रमाण पत्र
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट रंगीन फोटो (हाल-ही-का) (साइज- 50kb)
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड/प्रिंटआउट ई-आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पेन कार्ड
  • राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र (आईटीआई) (NCVT)
  • पेपर में लिखित उम्मीदवार का सिग्नेचर

नोट :- आवेदन हेतु ओर भी दस्तावेज़ के लिए अधिसूचना अवश्य पढ़ ले।

indian air force apprentice 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • इंडियन एयर फोर्स के वेबसाइट पर जाएं और करियर/ भर्ती पर या नीचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइट क्लिक करें।
  • इंडियन एयर फोर्स के वेबसाइट पर indian air force apprentice 2023 पीडीएफ अधिसूचना मिलेगी। इसे अच्छी तरह पढ़ ले।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ इस वेबसाइट में भर दे।
  • शुल्क का का भुगतान ऑनलाइन करने के बाद प्रिंट अवश्य निकल ले।

महत्त्वपूर्ण लिंक important link

आधिकारिक वेबसाइट आवेदन
आधिकारिक अधिसूचना PDF डाउनलोड

Leave a Comment