NHM Chhattisgarh Recruitment 2022। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ भर्ती 2022

NHM Chhattisgarh Recruitment 2022 : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ भर्ती 2022 के अंतर्गत छः ग. के विभिन्न जिलों के लिए 826 पदों पर स्टॉफ नर्स हेतु विज्ञापन जारी किया गया हैं। जिसमे ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2022 तक है।जो उम्मीदवार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ भर्ती 2022 में आवेदन करने के इच्छुक हैं। उनके लिए यह सुनहरा मौका है कृपया सभी उम्मीदवारो से निवेदन है कि इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले सभी आवश्यक जैसे शुल्क, आयु सीमा, योग्यता एवं नियम व शर्ते अन्य जानकारियाँ प्राप्त कर ले या NHM Chhattisgarh Recruitment 2022 आधिकारिक सूचना पढ़ ले, उसके बाद ही आवेदन करें।

NHM Chhattisgarh Recruitment 2022 विवरण

विज्ञापनराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़
विभाग का नामराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़
पद का नामस्टॉफ नर्स (एस.एन.सी.यू.)
स्टॉफ नर्स (एन.बी.यू.सी.)
सचिवीय सहायक
पदों की संख्या826 पद

पद एवं संख्या का विवरण

पद का नामसंख्या
स्टॉफ नर्स (एस.एन.सी.यू.)408
स्टॉफ नर्स (एन.बी.यू.सी.)404
सचिवीय सहायक14
योग 826

शैक्षणिक योग्यता Educational qualification

  • स्टॉफ नर्स (एस.एन.सी.यू.) एवं स्टॉफ नर्स (एन.बी.यू.सी. :- बी.एस.सी. नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग उत्तीर्ण के साथ इस पद से संबंधित 2 वर्ष का कार्य का अनुभव या जी.एन.एम. उत्तीर्ण के साथ इस पद से संबंधित 3 वर्ष का कार्य का अनुभव।
  • नर्सिंग काउंसिल में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
  • सचिवीय सहायक :- किसी भी विषय में स्नातक उपाधि के साथ मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय कंप्यूटर में डिप्लोमा अथवा
  • बी. ई. (कम्प्यूटर साइंस) / बी.एस.सी.(कम्प्यूटर साइंस) / बी.सी.ए.
  • 5000 key डिप्रेशन प्रति घंटे की गति टाइपिंग में दक्षता।।

सीमा आयु Age Limit

आयु की गणना दिनांक 1 जनवरी 2022 के अनुसार न्यूनतम आयु 18 से अधिकतम 64 वर्ष से अधिक नहीं चाहिए।

नोट:- वर्ग के अनुसार छूट के लिए अधिसूचना NHM Chhattisgarh Recruitment 2022 पढ़े।

महत्वपूर्ण तिथियां Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 12अप्रैल 2022
  • अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2022 तक

आवेदन शुल्क application fees

विकलांग/ अ.जा./अ.ज.जा./ महिला100
अन्य पिछड़ा वर्ग200
अनारक्षित वर्ग300

उम्मीदवारों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ भर्ती 2022 में आवेदन शुल्क को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड तथा नेट बैंकिंग द्वारा ऑनलाइन शुल्क भुगतान करना होगा।

वेतनमान Salary

पद का नामप्रतिमाह वेतन
स्टॉफ नर्स (एस.एन.सी.यू.)16000 /-
स्टॉफ नर्स (एन.बी.यू.सी.)16000 /-
सचिवीय सहायक13600 /-

महत्वपूर्ण दस्तावेज important document

  1. सभी मार्कशीट
  2. बी.एस.सी. नर्सिंग में डिग्री।
  3. नर्सिंग काउंसिल में जीवित पंजीयन
  4. अनुभव प्रमाण पत्र
  5. कंप्यूटर की डिग्री
  6. स्थाई जाति प्रमाण पत्र
  7. स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  8. जन्म प्रमाण पत्र
  9. पासपोर्ट रंगीन साइज फोटो
  10. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  11. आधार कार्ड
  12. वोटर आईडी
  13. ड्राविंग लाइसेंस , पेन कार्ड

महत्वपूर्ण नियम एवं शर्तें Important Terms and Conditions

  • आवेदक एक से अधिक पदों पर आवेदन कर सकते है।
  • एक से अधिक पदों में आवेदन करने के लिए अलग से आवेदन पत्र भरना होगा।
  • चयन के दौरान किसी भी स्तर पर अभ्यर्थी के अनर्ह पाए जाने पर उसका आवेदन पत्र तथा अभ्यर्थिता बिना कोई सूचना दिए समाप्त कर दी जाएगी।
  • पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र ही मान्य होंगे तथा किसी भी तरह से मैनुअल एवं या डाक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
  • संबंधित जिले के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु उसी जिले के मूल निवासियों को प्रथम प्राथमिकता दी जाएगी।
  • अभ्यर्थी का चयन साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन एवं परीक्षा के बाद किया जायेगा।

NHM Chhattisgarh Recruitment 2022 हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सर्वप्रथम नीचे दिए गए लिंक से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ भर्ती 2022 अधिकारी अधिसूचना को PDF डाउनलोड कर ध्यान से पढ़ ले।
  • महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट मे जाकर आवेदन करे।
अधिकारी अधिसूचनाPDF डाउनलोड
आवेदन फॉर्म क्लिक करें
Freejobalerted होमक्लिक करें

ऐसे ही ओर भी Chhattisgarh Govt Jobs नौकरी जैसी जानकारी प्राप्त करने के लिए इसे सब्सक्राइब करें तथा इस पोस्ट में लिखे गए कुछ गलती को बताने की कृपा करें।

Leave a Comment