UPSC CSE Notification 2022 in Hindi [PDF] Download

UPSC civil services exam

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से UPSC CSE Notification 2022 in Hindi [PDF] Download जारी किया गया है। UPSC में आवेदन करने की प्रक्रिया 2 फरवरी से शुरू किया गया हैं और अंतिम तिथि 22 फरवरी 2022 तक है। UPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2022 का आयोजन 05 जून 2022 को होगा। प्रीलिम्स परीक्षा जो उम्मीदवार क्वालीफाई करगें वहीं मुख्य परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। UPSC की ओर से निर्धारित पात्रता मापदंड उम्मीदवारों पूरे करने जरूरी है आवेदन करने की आयु सीमा 21 वर्ष से 32 वर्ष तक रखी गई है और आरक्षित वर्ग के लिए छूट का प्रावधान हैं। UPSC Civil Service Bharti 2022 Notification जानने के लिए नीचे दी जा रही PDF लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवारो से निवेदन है कि UPSC CSE परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले सभी आवश्यक जैसे शुल्क, आयुष सीमा योग्यता अन्य जानकारियाँ प्राप्त कर ले उसके बाद ही आवेदन करें।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) विवरण

विज्ञापनसंघ लोक सेवा आयोग (UPSC)
पद का नामआईएएस (IAS) आईएफएस (IFS)
पदों की संख्या861
नियुक्ति स्थानभारत के किसी भी स्थान में

शैक्षणिक योग्यता Educational qualification

शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

सीमा आयु Age Limit

आयु सीमा 21 वर्ष से 32 वर्ष तक रखी गई है और आरक्षित वर्ग के लिए छूट का प्रावधान हैं।

आवेदन शुल्क Application Fee

उम्मीदवारों को 100/- (सौ रुपये मात्र) फीस के रूप में (अ.जा./अ.ज.जा./ महिला / बेंचमार्क
दिव्यांग व्यक्ति श्रेणी के उम्मीदवारों को छोकर जिन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के किसी भी शाखा में जाकर नगद भुगतान करके या स्टेट बैंक आफ इंडिया की नेट बैंकिंग का उपयोग करके शुल्क भुकतान करना होगा।

SAIL Doctor Recruitment 2022: भिलाई स्टील प्लांट में वाक इन इंटरव्यू द्वारा भर्ती

District Court Balodabazar Bharti 2022 जिला न्यायालय बलोदाबाजार भर्ती

महत्वपूर्ण तिथियां Important Dates

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 2 फरवरी 2022
  • अंतिम तिथि 22 फरवरी 2022
  • परीक्षा तिथि 5 जून 2022

परीक्षा केंद्र Examination Centre

  1. सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों के नाम नोटिफिकेशन में दिया गया है।
  2. सिविल सेवा प्रधान परीक्षा केंद्रों के नाम:-
अहमदाबादचेन्नई
हैदराबादप्रयागराज (इलाहाबाद)
मुंबईभोपाल
शिलांगदिल्ली
ऐजलकोलकाता
कटकरायपुर
जयपुरविजयवाड़ा
पटनाचंडीगढ़
शिमलादिसपुर (गुवाहाटी)
बेंगलुरुलखनऊ
देहरादूनरांची
जम्मूतिरुवनंतपुरम

नोट : चेन्नई, दिसपुर, कोलकाता, तथा नागपुर को छोड़कर प्रत्येक केंद्र पर आवंटित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या की अधिकतम सीमा (सीलिंग) निर्धारित होगी।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार www.upsc.gov.in वेबसाइट का इस्तेमाल कर आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन सम्बन्धित सभी अनुदेश वेबसाइट में उपलब्ध हैं।

उम्मीदवार के पास किसी एक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा केंद्र / राज्य सरकार द्वारा जारी किसी अन्य फोटो पहचान पत्र का विवरण भी होना चाहिए।

अधिकारिक अधिसूचनाPDF डाउनलोड
अधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें
freejobalertedक्लिक करें

FAQ

प्रश्न 1. UPSC का पूरा नाम क्या हैं?

उत्तर: UPSC का पूरा नाम संघ लोक सेवा आयोग हैं।

प्रश्न 2. Upsc CSE प्रीलिम्स परीक्षा की आयु सीमा कितनी है?

उत्तर: Upsc CSE प्रीलिम्स परीक्षा की आयु सीमा 21 से 32 वर्ष तक है तथा आरक्षित वर्ग छूट का प्रावधान हैं।

प्रश्न3. Upsc CSE प्रीलिम्स परीक्षा में कौन कौन आवेदन कर सकते हैं?

उत्तर: सबसे पहले उम्मीदवार भारत का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है तथा और भी निवासी जो भारत में स्थाई रूप से पहनने के इरादे से आए हुए हो।

प्रश्न4. Upsc CSE प्रीलिम्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कब तक है?

उत्तर: 22 फरवरी 2022.

2 thoughts on “UPSC CSE Notification 2022 in Hindi [PDF] Download”

Leave a Comment